प्रतीकात्मक तस्वीर (aajtak)

आशीष मिश्रा

मेष- आज आप गृहकलह के शिकार हो सकते हैं लेकिन मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। भौतिक सुख-सम्‍पदा में बढोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम दोनों अच्‍छा चल रहा है। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति प्रगाढ़ होगी । व्यर्थ के विवादों से दूर रहें ।

वृषभ- आज किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। व्‍यापार के नए आयाम मिलेंगे आपको। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम में बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। वस्तुतः सभी लोगों के लिए आज स्थिति उत्तम है तथापि देवी आराधना से विशेष लाभ सम्भव।

मिथुन- जातक के जीवन अब पहले से काफी सुधार की ओर है स्थिति। उदर रोग से थोड़े परेशान हो सकते हैं। बाकी सब ठीक ठाक है। वाणी पर नियंत्रण लगाएं।पूंजी निवेश न करें। धन जो भी आ रहा है, उसे संचित करके रखें। व्‍यापार ठीक-ठाक, स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम आदि मध्य गति से चल रहा है। परिश्रम की विशेष आवश्यकता ।

कर्क- आज आपके ग्रहयोग अनुसार आपका जीवन नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। अच्‍छी स्थिति दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार पहले से अच्‍छे दिख रहे हैं। सुंदरकांड का पाठ करना आपके लिए और अच्‍छा होगा।

सिंह- आज आप पर थोड़ा चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। नेत्र विकार, काल्‍पनिक भय, खर्च से परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम,व्‍यापार से पहले से बेहतर कहा जाएगा। केसर का तिलक लगाएं, जिससे आने वाले संकट से आपकी रक्षा हो सके।

कन्‍या- आपको आज शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। न्‍यायालय से कुछ अच्‍छा समाचार मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक कहा जाएगा। काली वस्‍तु पास रखें। आज की स्थिति मध्यम है। नित्य आराधना में व्यवधान न हो पाए ।

तुला- व्‍यापारिक दृष्टिकोण से पहले से थोड़ा बेहतर समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम मध्‍यम है। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करना अच्‍छा होगा। कुटुंब में सहयोग बनाए रखें अवश्य लाभ होगा । सभी के साथ समान व्यवहार रखें।

वृश्चिक- आज भाग्‍यवश कोई काम बन सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापारी तीनों ठीक दिखाई पड़ रहा है।कोई जोखिम नहीं है। भगवान शिव की अराधना करें। वृद्ध सेवा व आत्मनियंत्रण अवश्य करें ।

धनु- आज खर्च अप्रत्याशित रूप में बढ़ सकते हैं । आज आप किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। थोड़ा परिस्थितियां विपरीत दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार तीनों मध्‍यम गति से चलता दिखाई दे रहा है।भगवान शिव की अराधना करें।

मकर- संचित धन में वृद्धि सम्भव, परन्तु खर्च की गति तीव्र । जीवनसाथी से चला आ रहा तनाव खत्‍म होगा। रोजी रोजगार में तरक्‍की करेंगे।स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक ठाक है। यात्रा में अवश्य सावधानी रखें ।

कुंभ- शत्रु उपद्रव सम्‍भव है लेकिन कोई कुछ कर नहीं पाएगा। आपकी स्थिति अच्‍छी दिखाई दे रही है। कोई समस्‍या नहीं है।व्‍यापार और प्रेम अच्‍छा, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। आहार व्यवहार आपको लाभ दे सकता है । कार्य मे लाभ हेतु इष्ट आराधना के साथ गणेशजी की वंदना भी करें।

मीन- विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। लेखकों के लिए भी अच्‍छा समय है। निर्णय अच्‍छा होगा। संकट आपसे आज दूर रहेंगे स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार पह‍ले से बेहतर कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें ।

Leave a Reply