अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शिक्षक छात्रो द्वारा भारत सरकार ने जो नई शिक्षा निति लाई है उसके स्वागत में विश्वविद्यालय के मेन गेट पर शिक्षक , छात्रो ने एक दुसरे को मिठाई खिला कर स्वागत किया और सरकार को बधाई दी इस कार्यक्रम में प्रो डीसी राय सर ( विभागध्यक्ष डेयरी विभाग) ने कहा,कि नई शिक्षा निति से नये भारत का भविष्य उज्वल होगा और सभी वर्गो के छात्रो का सर्वोगीण विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू के विभाग-संयोजक व शोधछात्र अधोक्षज पाण्डेय ने कहा , कि यह नई शिक्षा निति में जिस तरह सभी भाषाओ ,खेल आदि विषयो का ध्यान रख कर डाफ्ट किया गया छात्रो के भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा है।
शोध छात्र भानुप्रताप सिहं ने कहा, यह नई शिक्षा निति नये भारत का स्वरूप है इससे छात्रो को एक साथ कई स्किल सिखने को मिलेगा।

इस नई शिक्षा निति के स्वागत मे डॉ धीरेन्द्र राय (अस्सिट्रेट प्रोफेसर पत्रकारीता विभाग),प्रदीप पाण्डेय,रत्नेश त्यागी विभाग संगठन मंत्री बीएचयू,आदि कई छात्र शिक्षक उपस्थित थे।