कोरोना महामारी के कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत ने सभी स्कूल और कालेजों से अपील किया है कि नए सत्र पर फीस वृद्धि ना करें। यह जानकारी प्रान्त मीडिया सहसंयोजक अंशुमान बरनवाल ने दी।

ABVP के राष्ट्रीय मंत्री राहुल वाल्मिकी ने कहा कि देश में आई कोरोना वैश्विक महामारी से देश के साथ ही आम जनमानस की आर्थिक संकट है, जिससे आम जनमानस को बच्चों के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

वहीं अवध प्रांत के प्रांत मंत्री ने अंकित शुक्ल ने कहा कि ABVP अवध प्रान्त सरकार से यह आग्रह करती है कि अभिभावकों की आर्थिक समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आगामी शैक्षिक सत्र(2020-21) में किसी भी शिक्षण संस्थान द्वारा फीस वृद्धि न की जाए।

प्रतिवर्ष जब एक शैक्षिक सत्र शुरू होता है तो सभी शिक्षण संस्थान शिक्षा शुल्क में वृद्धि कर देते हैं,जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ अवश्य बढ़ जाता है।

कोरोना के कारण अभी सभी स्कूल और कालेज बन्द है साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया गया है।