दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि सब आपसी भेदभाव खत्म करें। रविवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि, ‘यह बीमारी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती। इसीलिए जरूरी है कि हम सभी लोग मिलकर इसका सामना करें। किसी भी धर्म को बीच में ना लेकर व आपसी भेदभाव मिटाकर हम सभी इसका सामने करें। इसके लिए जरूरी है कि हम हिन्दू-मुस्लिम जैसी बातों को पीछे छोड़ें’।
उन्होंने बताया कि किस तरह से प्लाज्मा थेरेपी पर उनका और भी विश्वास बनता जा रहा है। साथ ही कहा कि उनकी टीम सभी कोरोना संक्रमितों पर नज़र बनाये हुए है और वह व्यक्तिगत तौर पर भी सभी लोगों पर नज़रे बनाये हुए हैं।
केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती एक वृद्ध मरीज के बारे में बताया कि प्लाज्मा थेरेपी से कैसे उनकी तबियत में काफी सुधार आया। इसके साथ मुख्यमंत्री ने सभी कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों से भी अपील की कि वह प्लाज्मा डोनेट करें और दूसरों की जान बचाएं। इस बीमारी से मिलकर ही लड़ा जा सकता है।
प्लाज़्मा थेरेपी से सीरीयस मरीज़ों के भी ठीक होने की उम्मीद जगी है। हम सभी ठीक हुए मरीजों को रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो अपना प्लाज्मा डोनेट करें pic.twitter.com/T13n5Ba7Vc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2020