आज सुबह बाहुबली फेम प्रभास की फ़िल्म “आदिपुरुष” का पोस्टर रिलीज कर दिया गया। फ़िल्म के पोस्टर में लिखा है-“बुराई के ऊपर अच्छाई का जश्न मनाते हुए।” जिसे देखकर लग रहा है कि यह फ़िल्म एक पौराणिक कथा पर आधारित होगी।
यह फिल्म एक 3D एक्शन ड्रामा होगी, इसे हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।
“बाहुबली” की तरह इस फ़िल्म के हिंदी की डॉयलोग्स औऱ गाने मनोज मुंतसिर लिख रहे हैं। मनोज मुंतसिर ने स्वयं ट्वीट करके लिखा:- बचपन में रामायण देखता तो सोचता,ये कहानी मैं सुनाऊँ तो शब्द और भाव क्या होंगे! नियति ने इस युग की रामायण लिखने के लिए क़लम मेरे हाथ में दे दी।जिससे यह पता चलता है कि यह फ़िल्म रामायण पर आधारित है।
टी सीरीज़ के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म का निर्देशन हाल ही में “तन्हा जी” फ़िल्म बनाने वाले ओम रावत कर रहे हैं। पोस्टर में यह तो दिख रहा कि “आदिपुरुष” के तौर पर प्रभास नज़र आने वाले हैं पर किसी अभिनेत्री का नाम नहीं दिख रहा। लेकिन दीपिका पादुकोण का नाम अभिनेत्री के तौर पर जोड़ा जा रहा है।
पोस्टर देखकर लग रहा है कि फ़िल्म बाहुबली की तरह ही ऐतिहासिक होगी औऱ कमाई के कई रिकॉर्ड बनायेगी। उम्मीद है यह फ़िल्म 2022 तक रिलीज होगी। तब तक दर्शकों को बेसब्री से इंतजार करना होगा।
Celebrating the victory of good over evil! #Adipurush#Prabhas @omraut @ItsBhushanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @retrophiles1 pic.twitter.com/sS5C9L4did
— TSeries (@TSeries) August 18, 2020