आगरा में बस हाईजैक मामले पर स्थानीय पुलिस का बयान आ गया है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि फाइनेंस कंपनी के लोगों ने बस रूकवाया था। फिलहाल बस की तलाश जारी है। पुलिस ने पूरे प्रकरण पर FIR दर्ज कर लिया है।
न्यू दक्षिणी बाईपास आगरा में हुई घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/XSfRXbX8X3
— AGRA POLICE (@agrapolice) August 19, 2020
क्या है पूरा मामला
आगरा में बस हाइजैक, 34 यात्री सवार थे, ड्राइवर और कंडक्टर को बस से उतारकर बस ले गए बदमाश, श्री राम फाइनेंस के बताए जा रहे है बदमाश, बस का अभी कोई सुराग नहीं। न्यू दक्षिणी बाईपास से बस को बंधक बनाया। गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही थी बस, फाइनेंस कर्मचारी बनकर रुकवाया था बस