आगरा में हथियारबंद बदमाशों ने बस की हाईजैक, बंधक बनाकर सवारियों से भरी बस को अज्ञात जगह ले जाने की सूचना है। बस 34 यात्री सवार थे, ड्राइवर और कंडक्टर को बस से उतारकर बस ले गए बदमाश। बस का अभी कोई सुराग नही। न्यू दक्षिणी बाईपास से बस को बंधक बनाया। गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही थी बस, फाइनेंस कर्मचारी बनकर रुकवाया था बस।