स्रोत - जागरण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवासियों के संबंध में एक आदेश पारित कर दिया है। जिसको लेकर अभी दूसरे राज्य की सरकारों से बात चल रही है और एक दो दिन में योजना बनाकर लोगो को सूचित कर दिया जाएगा।

आखिर क्यों जरूरी है प्रवासियों को भेजना?

दिल्ली समेत कई राज्यों में लॉक डाउन के बाद प्रवासी अपने-अपने राज्य में वापस जाने के लिए कभी खुद, तो कभी अफवाहों में आकर एक साथ एक जगह इकट्ठा होते हुए नजर आए जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवासियों को लेकर आदेश पारित किया है।