दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवासियों के संबंध में एक आदेश पारित कर दिया है। जिसको लेकर अभी दूसरे राज्य की सरकारों से बात चल रही है और एक दो दिन में योजना बनाकर लोगो को सूचित कर दिया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रवासियों के संबंध में आज आदेश पारित किया गया। इस संबंध में हम अन्य राज्य सरकारों से बात कर रहे हैं। सभी प्लानिंग करके आपको एक दो दिन में सूचित करेंगे। तब तक आप घर पर ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2020
आखिर क्यों जरूरी है प्रवासियों को भेजना?
दिल्ली समेत कई राज्यों में लॉक डाउन के बाद प्रवासी अपने-अपने राज्य में वापस जाने के लिए कभी खुद, तो कभी अफवाहों में आकर एक साथ एक जगह इकट्ठा होते हुए नजर आए जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवासियों को लेकर आदेश पारित किया है।