मुम्बई से आये विशेष फूल।

राम मंदिर भूमि पूजन को भव्य बनाने के लिए ट्रस्ट की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है। राम लला विराजमान के आसान को सजाने के लिए मुंबई से विशेष गुलाब के फूल मंगवाये गए हैं। इन सभी फूलों पर राम लला का नाम और तस्वीर उकेरी गयी है। मुम्बई के रोकिंग रोज़ प्रिंटेड फ्लोरल स्टूडियो से ये सभी गुलाब मंगवाये गए हैं। गुलाब पर नाम उकेरने वाले अशोक भानुशाली और कविता भानुशाली बताती हैं कि “ये सभी गुलाब हफ्ते भर में तैयार किए गए हैं। कुल 500 गुलाब राम लला विराजमान और भूमि पूजन के पास लगेंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी उकेरी गई है।

कुछ गुलाब और कमल के फूल ऐसे भी हैं जिनपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें उकेरी गयी हैं। किसी किसी तस्वीर में उनके साथ उनकी माँ भी दिख रही हैं। इसके साथ ही कुछ फूलों पर गोरक्षपीठ प्रमुख योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें भी उकेरी गयी हैं। इसकी वजह पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ‘हमनें यह तस्वीर ‘मुख्यमंत्री’ योगी आदित्यनाथ की नहीं बनाई है, हमनें यह तस्वीर ‘नाथ सम्प्रदाय’ को समर्पित की है।