tnn ऑनलाइन

राम जन्मभूमि शिलान्यास की तैयारियां जोरों पर है। पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। लेकिन अयोध्या से 25 किलोमीटर दूर रौनाही थाने के आस-पास के गांवों में मन्दिर निर्माण को लेकर कुछ खास उत्साह लोगों में नहीं दिख रहा।

tnn ऑनलाइन

रौनाही थाना वही जगह है जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार ने मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी ट्रस्ट बोर्ड को 5 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाया गया है। मस्जिद की जमीन पर इस समय शह आलम बाबा की एक मजार है। मजार की बिल्डिंग को देखने से पता चलता है की वह ज्यादा पुरानी नहीं है। वहीं ग्रामीणों को बाबा के इतिहास के विषय में इस विषय में कोई खास जानकारी नहीं है।

 

tnn ऑनलाइन

मस्जिद की जमीन धन्नीपुर गांव में आती हैं लेकिन सीमा रौनाही थाने से सटी है। फिलहाल अभी उस जगह पर खेती हो रही है और धान की फसल लगाई गई है।

tnn ऑनलाइन

मंदिर निर्माण को लेकर गांव के लोग जहाँ कुछ खुलकर बोलने को तैयार नहीं दिखे वहीं मस्जिद निर्माण को भी बहुत खास महत्व नहीं दे रहें हैं।