शांभवी शुक्ला
नोएडा सेक्टर 63 स्थित बॉल पेन बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना में चौकीदार की जलने से मौत हो गई है।
इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अभी आप पर तो काबू पा लिया गया है। लेकिन चौकीदार जिंदा जल गया। वहीं स्थानीय पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। जिससे कि घटना का कारण पता लगाने में सहूलियत हो सके।
आपको बता दें कि पुलिस आग लगने का कारण पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार नोएडा थाना फेस 3 चेत्र के सेक्टर 63 में स्थित बॉल पेन बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार की रात 2:00 बजे आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि चौकीदार को बचाया न जा सका।