स्त्रोत: द प्रिंट/कॉमन्स

शांभवी शुक्ला

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश की प्रक्रिया परीक्षा आज से शुरू हो गई है। आज सोमवार को 38 पाठ्यक्रमों पर प्रवेश परीक्षा हो रही है। इसमें 39835 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए बीएचयू परिसर में 5 और देश में 230 सेंटर बनाए गए हैं।

वहीं वाराणसी में 17 केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 5000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रवेश परीक्षा तीन पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से 10: 30, दूसरी पाली की परीक्षाएं 12:30 से 2:30, वहीं तीसरी पाली की परीक्षा 4:00 से 6 का समय निर्धारित किया गया है।

बता दें कि बीएचयू के पांच केंद्रों पर ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा ली जाएगी। वहीं वाराणसी समेत देश के केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं कराई जाएंगी।

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए कोरोना संबंधित सावधानियों को ध्यान में रखना अनिवार्य किया गया है। बीएचयू प्रशासन ने भी यह निर्देश जारी किए हैं कि केंद्रों पर सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

आज हो रही प्रवेश परीक्षा तीन पाली में होगी। जिसमें पहली पाली में 13 पाठ्यक्रमों के लिए 142 शहरों में 175 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं दूसरी पाली में 129 शहरों के 139 केंद्रों पर 21 पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा होगी। तीसरी पाली की परीक्षा में 4 पाठ्यक्रमों के लिए 149 शहरों में 203 केंद्र बनाए गए हैं।