न्यूजीलैंड ने जिस तरह से कोरोना से लड़ा से उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। लेकिन पिछले सप्ताह कोरोना के कुछ नए केस सामने आने के बाद वहां लाकडाउन लगाना पड़ा। न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के अनुसार न्यूजीलैंड के आकलैंड शहर में रविवार तक के लिए लाकडाउन बढ़ा दिया गया है। वहां बुधवार को लाकडाउन समाप्त हो रहा था।
आकलैंड न्यूजीलैंड का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है। करीब 17 लाख लोग यहाँ रहते है। लाकडाउन के कारण बाजार और स्कूल बंद रहेंगे। वहीं सरकार की तरफ से लोगों को हिदायत दिया गया है कि वो मास्क ज़रूर पहनें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।