सोशल मीडिया

प्रशांत मिश्रा

टीवी के जाने माने रिएलिटी शो बिग बॉस-14 के नए सीजन को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। बिग बॉस का नया सीजन बिग बॉस-14 बहुत जल्द ही शुरू होने वाला है। शो के ऑनएयर होने से पहले पिछले हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला , हिना खान और गौहर खान ने प्रोमो वीडियो में परफॉर्म भी किया है। अभी तक आयी जानकारी के हिसाब से सलमान खान का शो काफी धमाल कर रहा है और अब लोग बिग बॉस-14 के जल्द आने का इंतजार कर रहे है।

अब खबर हैं कि बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कल शो के कंटेस्टेंट्स निशांत मलकानी , निक्की तम्बोली और एजाज खान ने अपनी परफॉरमेंस दी है। ये परफ़ोर्मनस काफी रीमिक्स गानो पर हुई है और परफॉरमेंस सोलो थी कोरोना गाइडलाइन्स के चलते कोई बैकग्राउंड डांसर्स मौजूद नहीं थे।

आपको बतादें शो के प्रोमो वीडियो में अलग -अलग सीजन के विनर रह चुके बिग बॉस कंटेस्टेंट्स गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने भी हिस्सा लिया हैं। शो के मेकर्स ने तीन अलग-अलग सीजन के तीन बेस्ट कंटेस्टेंट्स को प्रोमो वीडियो का हिस्सा बनाया है। बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर को ऑन एयर की जानकारी भी सामने आयी है। सलमान खान का यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे ऑनएयर होगा, जबकि वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को रात 9 बजे से प्रसारित किया जाएगा।

खबरों की मानें तो  नैना सिंह, जैस्मीन भसीन, करण पटेल, निशांत मलकानी, एजाज खान, राहुल वैद्य, सारा गुरपाल, शगुन पांडे, प्रतीक सेजलपाल और जान कुमार सानू के नामों पर शो के मेकर्स ने अपनी मुहर लगाई है। देखना होगा कि इस बार सीजन में कौन से स्टार्स अपना जलवा दिखाते हैं। इस बार शो में हिस्सा लेने के लिए कंटेस्टेंट्स को कोविड-19 टेस्ट भी होगा। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से बिग बॉस के घर को फिल्म सिटी में ही बनाया गया है। कोरोना के चलते काफी सावधानी के साथ शो को शूट किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ,शो के होस्ट सलमान खान बिग बॉस-14 के पूरे सीजन के लिए 250 करोड़ रुपये की मोटी फीस चार्ज कर रहें  हैं। सलमान वीक में एक बार शूटिंग करेंगे और दिन में दो एपिसोड की शूटिंग होगी। बिग बॉस के शो होस्ट के बाद हर साल की तरह इस साल भी सलमान को टेलीविजन चैनल के कुछ अवार्ड शो में भी आना होगा। अब देखते हैं कि बिग बॉस-14 इस बार क्या कमाल करता है और इस सीजन को दर्शकों द्वारा कितना प्यार मिलता है।