सूरत के हजीरा में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में भीषण आग लग गई है। दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। आग प्लांट के किस हिस्से में लगी है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी जा रही हैं। लोगों में डर का माहौल है।
चश्मदीदों ने बताया कि धमाके इतनी तेज थे कि 10 किलोमीटर दूर तक इनकी आवाज सुनाई दी थी। एहतियात के तौर पर सभी टर्मिनल को बंद कर दिया गया है। सूरत के कलेक्टर डॉक्टर धवल पटेल ने बताया कि ONGC के हजीरा प्लांट में आग करीब 3 बजे लगी। एक के बाद एक तीन धमाकों के बाद आग फैल गई। दमकलकर्मियों की टीम मौके पर है। जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। ONGC के अधिकारियों द्वारा दबाव वाली गैस प्रणाली को कम करने की गतिविधि जारी है।