प्रशांत मिश्रा
   
कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के चलते लोग काफी परेशान हैं साथ ही साथ टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। 3 महीने से शोज और फिल्मों की शूटिंग पर ताला लगा हुआ था। जो अब धीरे धीरे खुल रहा है। कई टीवी शोज की शूटिंग तो शुरु हो चुकी है लेकिन खतरा भी बढ़ गया है। कई नियमों का पालन करते हुए शूटिंग को शुरू किया गया है।

अब इसी बीच सलमान खान (Salman Khan) का फेमस शो बिग बॉस का 14वां सीजन भी चर्चा में है। बीते कई दिनों से इस शो को लेकर काफी खबरें आ रही हैं। इस कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी शो का हर बार ही दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। वही मेकर्स ने भी बिग बॉस-14 (Bigg Boss-14) सीजन की तैयारियां बड़े जोरों-शोरों से शुरू कर दी है। वहीं अब बिग बॉस 14 का टीजर रिलीज हुआ है। जिससे एक बात तो साफ हो गई कि इस सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। सलमान इस टीजर में एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस सीजन 14 के पहले टीजर में सलमान खान नजर आ रहे हैं। इस सीजन का टीजर अब तक के शो से बिल्कुल हटकर है। आप देख सकते है टीजर में सलमान खान कभी खेत में फावड़ा चला रहे हैं तो कभी धान रोप रहे हैं और कभी ट्रैक्टर से खेत भी जोत रहे हैं। बिग बॉस का ये टीजर सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर शूट किया गया है।

शो का प्रोमो नए नाम के साथ शेयर किया गया है। बिग बॉस के इस सीजन को बिग बॉस 2020 से जाना जाएगा। लगता है शो में इस बार लॉकडाउन ट्विस्ट आने वाला है। सलमान खान कहते हैं लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीड ब्रेकर इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर। पर अब सीन पलटेगा। कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- अब पलटेगा सीन क्योंकि बिग बॉस देना 2020 का जवाब। बिगबॉस 14 जल्द ही आने वाला है। अब देखने वाली बात है कि दर्शक इस सीजन को कितना पसंद करते हैं।