रूंजय कुमार
बुधवार की सुबह बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने एक बच्चे को जन्म दिया। कैरी साइमंड्स लंदन के एक अस्पताल में भर्ती थीं।
प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि “प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स को यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि उनके घर में आज सुबह एक बच्चे ने जन्म लिया है। जन्म के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इसके लिए बोरिस और कैरी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का आभार जताया है।” हालांकि अभी तक बच्चे के नाम की कोई घोषणा नहीं की गई है।
नए मेहमान के आगमन पर बोरिस जॉनसन के सहयोगी और वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को बधाई देते हुए कहा कि “यह जानकर काफी अच्छा लगा कि डाउनिंग स्ट्रीट को एक नया निवासी मिल गया है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी लेबर के नेता केयर स्टार्मर ने भी कैरी साइमंड्स और बोरिस जॉनसन को बधाई दी।”
नए बच्चे के आगमन पर 55 वर्षीय पिता बोरिस जॉनसन पैतृक छुट्टी लेंगे या नहीं इसपर अभी तक कोई भी सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट से नहीं आई है। हालांकि ब्रिटेन के ताजा हालात को देख कर यह लग रहा है कि बोरिस जॉनसन किसी भी तरह की छुट्टी नहीं लेंगे। क्यूंकि ब्रिटेन में इस समय 1918 ईसवी में फैले फ्लू से भी खतरनाक स्थिति बनी हुई है।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर कुछ ही दिन पहले अपने कार्यालय लौटे हैं। उनकी मंगेतर में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिख रहे थे लेकिन उन्होंने जल्दी ही इससे पार पा लिया था। प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में वित्त मंत्री ऋषि सुनक ही सरकार का सारा कामकाज संभाल रहे थे।
बोरिस जॉनसन पहले से ही पांच बच्चों के पिता हैं। इनमें से चार बच्चे उनकी पूर्व पत्नी मरीना व्हीलर के हैं। मरीना व्हीलर की मां दीप सिंह भारतीय मूल की थीं। मरीना पेशे से वकील हैं साथ ही कई अखबारों में कॉलम भी लिखती हैं। मरीना का तलाक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से 2018 में ही हो गया था। दोनों करीब 25 सालों तक साथ रहे।
कैरी और बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बनने के बाद जुलाई महीने से ही दोनों आधिकारिक प्रधानमंत्री निवास में रह रहे हैं। इस साल के फरवरी महीने में ही दोनों लोगों ने यह जानकारी दी थी कि वे एक बच्चे को जन्म देने वाले हैं। बोरिस जॉनसन से पहले भी कई प्रधानमंत्री 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रहते हुए पिता बने हैं। उनमें से एक नाम पूर्व प्रधानमन्त्री डेविड कैमरन का भी है। डेविड कैमरन और उनकी पत्नी सामंथा की बेटी फ्लोरेंस का भी जन्म 2010 में ही प्रधानमंत्री निवास में ही हुआ था। इसके पहले 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की पत्नी चेरी ने बेटे लियो को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ही जन्म दिया था।
इस खबर के कुछ हिस्से रॉयटर्स से लिए गए हैं।(संवाददाता : गुए फॉल्कनब्रिज, एलिज़ाबेथ पाइपर और केट होल्डन , संपादन : माइकल होल्डन और प्रवीण चर)