भारत-चीन गतिरोध पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि भारत शांति चाहता है। लेकिन अपने देश के लोगों को बचाने के लिए हम आंख में आंख डालकर मुंहतोड़ जवाब देना भी जानते हैं। हम भी डिजिटल स्ट्राइक करना जानते हैं। सभी की सुरक्षा के लिए हमने देश में 59 चीन एप प्रतिबंधित कर दिए हैं।
For security and sovereignty of India, for countrymen’s digital security and privacy we have banned 59 apps, including TikTok. India knows how to look in the eyes of those eyeing our borders and to protect countrymen, India can even do a digital strike: Union Minister RS Prasad pic.twitter.com/SobP31ifA9
— ANI (@ANI) July 2, 2020
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पश्चिम बंगाल की डिजिटल रैली में उन्होंने कहा कि, ‘भारत की रक्षा के लिए और डिजिटल सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, हमने 59 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, इसमें टिकटॉक भी शामिल है। भारत अपने देशवासियों की रक्षा करना जानता है। हम भी डिजिटल स्ट्राइक कर सकते हैं।’
बता दें, डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में केद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि चीनी ऐप्स पर हमने जो प्रतिबंध लगाना हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। इससे हम हमारे देश के लोगों द्वारा बनाये गए एप्स को मार्किट में ला सकते हैं। हमें खुद को विदेशी ऐप्स पर निर्भरता से रोकना होगा।
Addressed the BJP Karyakarta of West Bengal through Jan Samvad virtual rally.https://t.co/A2a4U69c8l
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) July 2, 2020