भारत और चीन सीमा के बीच जारी गतिरोध के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को रूस जाएंगे। रूस रवाना होने से पहले रक्षामंत्री ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों से बात की और लद्दाख में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह विक्ट्री डे परेड में हिस्सा लेने रूस जा रहें हैं। यह परेड 24 जून को सम्पन्न होगी। भारतीय सेना का एक दस्ता इस परेड में भाग ले रहा है।
गौरतलब है कि 15-16 जून को हुई हिंसक झड़प के बाद से ही भारत चीन सीमा पर तनाव जारी है। इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।
CDS General Bipin Rawat & the 3 service chiefs met Defence Minister Rajnath Singh today, ahead of his visit to Russia. Situation in Ladakh was reviewed in the meeting.
The Defence Minister will depart tomorrow for Moscow, Russia to witness Victory Day Military Parade on June 24. pic.twitter.com/7jgFXtotBG
— ANI (@ANI) June 21, 2020