लॉकडाउन 4.0 के बाद देश में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देशभर में अब संक्रमितों की संख्या 1,18,447 हो गई है। कोरोना वायरस देश के 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ है। इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 राज्य हैं। 48,534 मरीज ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं या जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। 3,583 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 80 हजार से ज्यादा मामलें केवल 5 राज्यों के हैं ये पूरी संख्या के 73% हैं।
शुक्रवार को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि जब देश में हमने लॉकडाउन शुरू किया तो कोरोना वायरस के मामलों का डबलिंग रेट 3.4 दिन था, आज ये 13.3 दिन हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सही वक़्त पर लॉकडाउन नहीं लगाया जाता तो इस वक़्त भारत में कोरोना वायरस के 36 लाख से 70 लाख तक मामले हो सकते थे।
अलग अलग राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति:
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को बताया पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं, ये राज्य में एक दिन में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी बढ़त है। इन 42 मामलों में से 17 विदेश से लौटे हैं और 21 महाराष्ट्र से। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 732 है इसमें 216 ऐसे मामलें हैं जो सक्रिय हैं।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 263 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 5521 है जिसमें से 2243 सक्रिय मामलें हैं, जबकि 3238 लोग ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है या जो ठीक हो चुके हैं। यहां संक्रमण से 138 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों में से एक हजार से ज्यादा संक्रमित मामलें प्रवासी मजदूरों के हैं। आज कोरोना वायरस के 118 और मामले सामने आए हैं, अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,105 हो गई है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग इस बताया कि कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक कोरोना के 138 नए मामले सामने आए हैं, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब यहां 1743 हो गई है और 597 लोग ऐसे हैं जो डिस्चार्ज हो चुके हैं।