स्त्रोत: ट्विटर।

शुक्रवार को पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ। पीआईए यानी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि यह घटना कराची एयरपोर्ट के पास हुई है। इसमें लगभग 98 लोग सवार थे। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने ये भी कहा कि फ्लाइट A-320, 90 यात्रियों को लेकर जा रही था।


ट्विटर पर कुछ लोगों द्वारा इसका वीडियो शेयर किया जा रहा है इसमें हादसे के बाद घटनास्थल से काला धुआँ निकलता हुआ दिखाया जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक इस हादसे में मरने या घायल होने वालों से जुड़ी कोई सूचना नहीं दी है।