शुक्रवार को पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ। पीआईए यानी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि यह घटना कराची एयरपोर्ट के पास हुई है। इसमें लगभग 98 लोग सवार थे। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने ये भी कहा कि फ्लाइट A-320, 90 यात्रियों को लेकर जा रही था।
Pakistani media report that the PIA aircraft which crashed was an A320 carrying close to 100 people. The aircraft crashed near a residential colony near Karachi airport; more details awaited.
— ANI (@ANI) May 22, 2020
ट्विटर पर कुछ लोगों द्वारा इसका वीडियो शेयर किया जा रहा है इसमें हादसे के बाद घटनास्थल से काला धुआँ निकलता हुआ दिखाया जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक इस हादसे में मरने या घायल होने वालों से जुड़ी कोई सूचना नहीं दी है।
Horrifying, tragic. An @Official_PIA Airbus A320 has crashed in a residential area in Karachi. There were 107 on board. Had taken off from Lahore, crashed during approach to Jinnah Int’l Airport, Karachi. pic.twitter.com/n7dR9lI99N
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 22, 2020