देश इस समय कोरोना के संकट से जूझ रहा है। लगातार मामले बढ़ रहें हैं। लोग एक जगह बड़ी संख्या में इक्टठा न हो इसलिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कारण लगातार परीक्षाएं रद्द हो रही हैं। वृहस्पतिवार को CBSE और ICSE बोर्ड ने अपनी बची हुई परीक्षाएं न कराने का फैसला किया। इसी बीच मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी की 5 जुलाई को होने वाली CTET परीक्षा अब उस तिथि पर नहीं आयोजित होगी।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी।”

CTET की इस परीक्षा में लाखों छात्र सम्मिलित होंगे। ऐसे में संक्रमण का खतरा रहता। नई तारीखों के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। पर उम्मीद जताई जा रही है कि अब परीक्षा सितंबर तक ही संभव हो पाएगी