दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि मौके पर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
दक्षिण जिला डीसीपी अतुल ठाकुर के अनुसार मृतक राजमणि (35) मध्य प्रदेश के सतना का रहने वाला था। पांच-छह महीने पहले उसकी आंत का ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद से ही वह एम्स में भर्ती था।
कुछ ही दिन पहले दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 25 वर्षीय एक जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर ने छात्रावास की दसवीं मंजिल से छलांग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि मृतक की पहचान अनुराग के रूप में की गई है और वह मनोविज्ञान विभाग में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अनुराग डॉक्टर छात्रावास में रहता था और कथित तौर पर शाम पांच बजे वह छात्रावास की दसवीं मंजिल से कूद गया था।