कोरोना संकट के समय पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा ने बिशनाह विधानसभा में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य है।
पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा ने बताया की कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बतौर नागरिक हमारी जिम्मेदारियां पहले से बढ़ गई हैं। हमें अपने पर्यावरण को साफ रखना होगा और उसकी देखभाल भी हो करनी होगी।
कोरोना संकट के दौरान पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा काफी सक्रिय रहें हैं। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया। ब्लड डोनेशन कैंप लगाए। प्रधानमंत्री PM Cares फंड में विधानसभा के लोगों के साथ मिलकर सहयोग किया।