राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6725 नए मामले सामने आए हैं, जो रिकॉर्ड स्तर है। इससे पहले एक दिन में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6 हज़ार के पार नहीं पहुंचा था।
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4 लाख के पार हो गई है। पिछले 10 दिनों में दिल्ली में कोरोना के 50,000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक 25 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच, दिल्ली में 50,616 नए मामले सामने आए हैं, यानी तब से अब तक एक दिन का औसत 5,062 रहा है। वहीं, इस अवधि के दौरान 394 मौतें दर्ज की गई हैं।