मध्य प्रदेश के उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा जिसमें उनसे लव जिहाद के खिलाफ संसद में एक सख्त कानून लाने का अनुरोध किया है।
अनिल फिरोजिया पत्र के माध्यम से कहते हैं कि लव जिहाद जैसी गंदी हरकतों के लिए संसद में कठोर कानून बनाने चाहिए।
इसके साथ ही लिखते हैं कि जैसा कि आप अवगत हैं की देश में आए दिन हमें लव जिहाद जैसे मामले सुनने को मिल रहे हैं।
अनिल फिरोजिया मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए लिखते हैं कि हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक लव जिहाद का मामला सामने आया जहां पर एक मुस्लिम लड़के ने अपना नाम बदलकर हिंदू लड़की से शादी किया और बाद में उसके बाद 5 साल से लड़की को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित किया। इस तरह के मामले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में आए दिन ऐसे मामले नजर आ रहे हैं।
सांसद अनिल फिरोजिया यह भी लिखते हैं लव जिहाद पर बहुत सारे प्रदेश सरकारें हैं राज्य में कानून बनाने की सोच रही है।
फिरोजिया अनुरोध करते हुए कहते हैं कि कृपया लव जिहाद जैसी हरकतों को देखते हुए जल्द से जल्द संसद में कठोर कानून बनाया जाए जिससे कोई भी व्यक्ति इस घिनौनी हरकत को ना कर सके।