देश में जारी कोरोना संकट के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे’
उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे अभिभावक मिलते हैं, टीचर्स मिलते हैं जो यही सुझाव दे रहे हैं कि अभी स्कूल मत खोलिएगा और दुनिया में जहां भी स्कूल खुले हैं, वहां इस बात का डर हमेशा रहा है और बच्चों के बीच कोरोना बढ़ा है, अभिभावक के तौर पर भी मैं और मुख्यमंत्री सोचते हैं कि क्या हम अपने बच्चों को अभी स्कूल भेज पाएंगे या नहीं’।