स्रोत - ANI

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई है। मंगलवार को उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सत्येंद्र जैन को सांस लेने में तकलीफ थी, जो कि कोरोना वायरस के लक्षणों में शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के एक निजी सचिव सहित उनके कार्यालय के 4 लोग अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन ने कुछ दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करवाई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई अहम बैठक में सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ भाग लिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ और लोगों की जांच करवाई जा सकती है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और स्थिति बेकाबू होती दिख रही है। मंगलवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के कुल 42829 मामले हैं जबकि अबतक 1400 लोगों की मौत हो चुकी है।