दिल्ली सहित उत्तर भारत में कल से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पहली अच्छी बारिश ने दिल्ली सरकार की तैयारियों की पोल खोल दी है। कई इलाकों में भारी जल भराव होने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं दिल्ली के मिन्टो रोड ब्रिज के पास जमा पानी में एक शव तैरता मिला, नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक ट्रैकमैन ने शव को बाहर निकाला।
दिल्ली सरकार गैर जिम्मेदार रवैया अपनाएगी तो दिल्ली में ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। मुख्यमंत्री जी को जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए और सहायता भी देनी चाहिए। ऐसी घटनाएं दुबारा न घटे उसके लिए सरकार को काम करना चाहिए। आज दिल्ली सरकार कहां है? :जयप्रकाश, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर https://t.co/vLFXnlZbXj pic.twitter.com/D5uKpppMjR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2020
इस पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए उत्तरी दिल्ली के नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “दिल्ली सरकार गैर जिम्मेदार रवैया अपनाएगी तो दिल्ली में ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। मुख्यमंत्री जी को जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए और सहायता भी देनी चाहिए। ऐसी घटनाएं दुबारा न घटे उसके लिए सरकार को काम करना चाहिए। आज दिल्ली सरकार कहां है?”