अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमि पूजन की तिथि लगभग तय हो चुकी है। कल अयोध्या के सर्किट हाउस में ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक में भूमि पूजन के लिए 3 और 5 अगस्त की तिथि तय की गई थी। ट्रस्ट से जुड़े अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को को भी भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री मोदी को भेजी गई दो तिथियों 5 अगस्त की स्वीकृति मिल गई है! हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कोरोना संक्रमण के कारण इसके पहले भी कई बार तय तिथियों पर भूमि पूजन नहीं हो सका था। लेकिन इस बार संभावना है कि तय तिथि पर भूमि पूजन हो जाएगा।
आजादी के बाद सबसे बड़े न्यायिक मामले में पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। जिसमें विवादित भूमि को हिन्दू पक्षकार को सौंप दिया गया है। जिसके प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में ट्रस्ट की घोषणा किया।