स्रोत: ANI

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम के अस्पतालों में डॉक्टरों को वेतन न दिए जाने को शर्मनाक बताया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम के डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं, उन्हें सैलरी नहीं मिली है। ये हम सब के लिए शर्म से डूबने वाली बात है। जिन डॉक्टर ने कोरोना में जान की बाजी लगाई, उनको सैलरी न मिलना गलत है। ये मामला संवेदनशील है। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और डॉक्टर्स को सैलरी मिलनी चाहिए।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम में बार-बार सैलरी देने के लाले पड़ जाते हैं। ये सोचना पड़ेगा कि नगर निगम में पैसे की कमी क्यों हो रही है? मैंने वित्त मंत्री और अधिकारियों से पूछा कि पैसा कहां गया? संविधान में लिखा है कि जितना पैसा आया उससे ज्यादा ही नगर निगम को दिया गया।