देश की राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि आप सभी लोग दिल्ली में प्रदूषण कम करने में हमारा साथ दें और इस अभियान का हिस्सा बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं और हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त किया जाए।
अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त आस-पास की जगहों पर पराली जलाने की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है। पराली जलने की वजह से जो धुंआ दिल्ली आ रहा है, उसके लिए तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए जो भी करने की जरूरत है वो हम कर रहे हैं। हमने परानी जलाने से रोकने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। आज से हम एक नया अभियान शुरू करने जा रहे हैं, उसमे आपका सहयोग चाहिए। रेड लाइट में जब हम रुकते हैं तो गाड़ी चलती रहती है, इसे आइडियलिंग कहते हैं, इसकी वजह से गाड़ियों से काफी धुआं निकलता है, दिल्ली में तकरीबन एक करोड़ गाड़ियां हैं, अगर 40-50 लाख गाड़ियां भी रेड लाइट पर रुकती हैं तो सोचिए कितना धुआं उठता है। आज से हम नया अभियान रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ की शुरुआत कर रहे हैं।