कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है जिस कारण स्कूल और कॉलेज की परीक्षाएं टाल दी गई थी परंतु दिल्ली यूनिवर्सिटी इस बीच ऑनलाइन एग्जाम कराने का फैसला ले चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ टीचर्स,स्टूडेंट्स इस बात का विरोध जता रहे हैं कि बहुत से ऐसे छात्र हैं जो आर्थिक स्थिति के चलते ऑनलाइन एग्जाम का हिस्सा बनने में सक्षम नहीं है ऐसे छात्रों का भारी नुकसान होगा। साथ ही जो छात्र ग्रामीण क्षेत्र या पिछड़े इलाके से हैं वहां नेटवर्क जैसी समस्याएं और प्रौद्योगिकी का खर्च नहीं उठा सकते।
कई छात्र मोबाइल या लैपटॉप ना होने की वजह से ऑनलाइन क्लास का हिस्सा भी नहीं बन सके खास करके जम्मू कश्मीर के छात्र इंटरनेट की शिकायत कर रहे हैं क्योंकि वहां अभी भी 2G सेवा ही उपलब्ध है जबकि उत्तर पूर्वी बेल्ट में इंटरनेट की सुविधा ही नहीं है।
इन तमाम मसलों के साथ स्टूडेंट्स ने मिलकर अलग-अलग प्लेटफार्म पर #duagainstonlineexam ट्रेंड चलाया है। ताकि ऑनलाइन परीक्षा को लेकर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।