शांभवी शुक्ला

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर के माध्यम से कार्टून साझा कर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही केंद्र सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा था। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को फेसबुक से अपना जनमत तैयार करने का जरिया बताया। वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कहा कि फेसबुक और सोशल मीडिया नियंत्रण के लिए बीजेपी फेसबुक के अधिकारियों से सांठगांठ की है।

BHU:PET की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

इन बयानों का पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया बीजेपी से नियंत्रित है।चुनाव के पहले डाटा को हथियार बनाते हुए जो लोग रंगे हाथों पकड़े गए थे। कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक से गठजोड़ पकड़ा गया। इसके बाद ऐसे लोग बेशर्मी से सवाल खड़े कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से यह विवाद जोर पकड़ता जा रहा है। यह मामला तब शुरू हुआ जब वॉल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित भारत में फेसबुक के जरिए हेट स्पीच का जिक्र हुआ। जिसमें बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के एक विवादित पोस्ट का भी जिक्र किया गया।इस मामले में फेसबुक कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने इस तरह के पोस्ट का विरोध किया लेकिन शीर्ष अधिकारियों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

रणदीप सुरजेवाला ने इस पोस्टर को साझा किया है उसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पोशाक में एक व्यक्ति फेसबुक के लोगों पर हाथ रख कर शपथ लेता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही एक कैप्शन भी नजर आ रहा है।जिसमे वह कह रहा है कि “शपथ लेता हूं कि मैं जुकरबर्ग द्वारा स्थापित सभी नियमों का पालन करूंगा और…”