स्त्रोत: द प्रिंट/कॉमन्स

शांभवी शुक्ला

काशी हिंदू विश्वविद्यालय(BHU) की स्नातकोत्तर(PET) की प्रवेश परीक्षा के लिए Admit Card जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की औपचारिक साइट के जरिए अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। औपचारिक साइट है bhonline.in

एडमिट कार्ड प्राप्त करने का तरीका बेहद सरल है। परीक्षार्थी  bhuonline.in पर जाकर एडमिट कार्ड PET 2020 के माध्यम से sign in कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि बीते 2 वर्षों से विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से ले रहा है।

यह भी पढें:  BHU : विवादित बयान पर कुलपति राकेश भटनागर ने दी सफाई

आपको बता दें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा 24 से 31 अगस्त के बीच में होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें 24, 25 ,26 की तिथि में जो परीक्षाएं होनी हैं उसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया है।

दूसरी तरफ 27 ,28 ,30, 31 की तिथियों पर जो परीक्षाएं होनी है उसके लिए शुक्रवार की रात तक एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा। बीएचयू प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।