पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला का अंतिम टेस्ट मैच (Test Series) आज साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
यह भी पढें:धोनी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रैना को भी लिखा पत्र
तीन टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में पाकिस्तान 1-0 से पीछे चल रहा है। इस मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बारिश के कारण मैच ड्रा हो गया था।
2010 के बाद इंग्लैंड पाकिस्तान से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। ऐसे में अगर वह इस मैच को जीत जाए या फिर ड्रा करा ले जाता है तो वह सीरीज़ जीतने में कामयाब हो जाएगा। वहीं पाकिस्तान का लक्ष्य होगा कि किसी भी हाल में यह मैच जीतकर सीरीज बराबर कर ले जाए।
इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी समस्या उसकी बल्लेबाजी है। बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम हो रहें हैं। अगर इस टेस्ट मैच में भी वही पुरानी गलतियां इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दोहराई तो उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।