प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को पत्र लिखकर उनका आभार प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा,’रिटायरमेंट शब्द का इस्तेमाल करना आपके लिए सही नहीं होगा। आप एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहें हैं।’
प्रधानमंत्री ने 2011 वर्ल्डकप क्वार्टर फाइनल का मैच याद करते हुए कहा ,’मोटेरा स्टेडियम में खेला गया मैच मुझे आज भी याद है। उस समय मैं वहीं मौजूद था। आज तुम्हारी भी प्रतिक्रिया याद है।’
रैना ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री को आभार प्रकट किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महेन्द्र सिंह धोनी को भी पत्र लिखा था।