स्रोत: गूगल

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी विमान यात्रा के दौरान कथित रूप से जहर देने की वजह से बीमार हो गए और उन्हें साइबेरिया में अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। यह जानकारी उनकी प्रवक्ता ने गुरुवार को दी।
प्रवक्ता किरा यारमीश ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी नवलनी जब साइबेरिया के शहर तोमस्क से हवाई जहाज से मॉस्को लौट रहे थे, तब वह बीमार पड़ गए।
प्रवक्ता के मुताबिक, “उन्हें चाय में जहर मिलाकर दिया गया है। वह सुबह केवल चाय ही पीते हैं।” कीरा ने डॉक्टरों के हवाले से बताया कि गर्म पानी होने से जहर आसानी से चाय में घुल गया। प्रवक्ता द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। उधर, रूसी समाचार एजेंसी तास ने अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर के हवाले से बताया है कि विपक्षी नेता की हालत गंभीर है।