किसानों ने सरकार का लिखित प्रस्ताव ठुकरा दिया है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रांतिकारी किसान यूनियन ने नेता दर्शन पाल ने कहा कि हम 12 दिसंबर तक दिल्ली-जयपुर हाइवे ब्लॉक करेंगे।
क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पालने कहा कि, जो सरकार की तरफ से प्रस्ताव आया है उसे हम पूरी तरह से रद्द करते हैं। सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसान नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पूरे देश में रोज प्रदर्शन होगा। पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 14 तारीख को धरने लगाए जाएंगे और जो धरने नहीं लगाएगा वह दिल्ली की और कूच करेगा।
प्रेस को संबोधित करते हुए प्रमुख बातें निम्न हैं-
जियो के सभी प्रोडक्ट का बहिष्कार करेंगे
14 दिसंबर को पूरे देश में धरना-प्रदर्शन करेंगे।
पूरे देश में जारी रहेगा आंदोलन
13 तारीख को पूरे देश में धरना प्रदर्शन करेंगे
12 तारीख को पूरे देश में टोल प्लाजा फ्री करेंगे
12 तारीख तक कभी भी दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे बंद किया जाएगा
14 दिसंबर के बाद से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रहेगा, जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते।
बीजेपी के मंत्रियों का घेराव होगा।
एक के बाद एक दिल्ली की सड़कें जाम की जाएंगी।