(विशाल यादव)
फीफा द्वारा जारी की गई पुरुषों की ताजा वर्ल्ड फुटबॉल रैंकिंग में बेल्जियम 1765 अंकों के साथ टॉप पर है। वही वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस 1733 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। 2018 फीफा वर्ल्ड कप की उप विजेता रही क्रोएशिया 1642 अंकों के साथ छठे स्थान पर है वहीं भारतीय फुटबॉल टीम की बात की जाए तो ब्लू टाइगर्स 1187 अंकों के साथ एक साथ 108 वें स्थान पर है। फीफा की रैंकिंग में ईरान एशिया महाद्वीप की सबसे अच्छी रैंक वाली टीम है। टीम ईरान 1489 अंकों के साथ 33 वें स्थान पर है। बीते मार्च से विश्वव्यापी महामारी के वजह से कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से फीफा द्वारा जारी किए गए जून की अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फीफा अब अगले महीने जुलाई में फिर से नया रैंकिंग जारी करेगी।
11 जून 2020 को जारी पुरुष फीफा रैंकिंग इस प्रकार है-
रैंक टीम अंक
01 बेल्जियम 1765
02 फ्रांस 1733
03 ब्राजील 1712
04 इंग्लैंड 1661
05 उरुग्वे 1645
06 क्रोएशिया 1642
07 पुर्तगाल 1639
08 स्पेन 1636
09 अर्जेंटीना 1623
10 कोलंबिया 1622
108 भारत 1187