tnnonline

कोरोनावायरस के कारण छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और बहुत सारे छात्रों के पास आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते ऑनलाइन पढ़ने की भी व्यवस्था नहीं है , ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ तथा स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा के माध्यम दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र दिल्ली में कुल 18 जगहों पर जाकर लगभग 450 छात्रों को पढ़ा रहे हैं ।

tnnonline

ऐसी ही एक पाठशाला दिल्ली विश्वविद्यालय के निकट स्थित तिमारपुर बस्ती में चल रही है, जहां पर दिल्ली विश्वविद्यालय की लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्राएं नियमित रूप से जाकर वहां पर बस्ती के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ा रही हैं। बस्ती की पाठशाला में स्कूली बच्चों को गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है। तिमारपुर की ‘बस्ती की पाठशाला’ में लगभग 50 स्कूली छात्र पढ़ रहे हैं।

tnn online

तिमारपुर ‘बस्ती की पाठशाला’ की संयोजक मानसी ने कहा कि ‘हम लगभग बीते 25 दिनों से लगातार इन छात्रों को पढ़ा रहे हैं, हमारी यह कोशिश है कि लॉकडाउन के कारण इन छात्रों की पढ़ाई का जो भी नुकसान हुआ है, उसे हम छात्र वालंटियर करके इन्हें पढ़ा सकें। बस्ती की पाठशाला में हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं तथा एक-दूसरे की सुरक्षा का भी ध्यान रख रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से कई वालंटियर्स बस्ती की पाठशाला में पढ़ाकर इस प्रयास को सफल बनाने में जुटे हैं । ” तीमारपुर में स्कूली छात्रों को पढ़ाने के लिए लक्ष्मीबाई कॉलेज की साक्षी , काजोल , वैष्णवी , इशिका , महिमा , मंजू आदि छात्राएं नियमित रूप से वालंटियर्स के रूप में कार्य कर रही हैं ।