छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार दोपहर निधन हो गया। 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। इसकी सूचना उनके बेटे अमित जोगी ने दी। उन्होंने लिखा, ’20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया।’
२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया। pic.twitter.com/RPPqYuZ0YS
— Amit Jogi (@amitjogi) May 29, 2020
अमित जोगी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से इस खबर की सूचना दी। उन्होंने लिखा, ‘वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूँ। परम पिता परमेश्वर माननीय अजित जोगी जी की आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा।’
वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूँ।परम पिता परमेश्वर माननीय @ajitjogi_cg जी की आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे।
उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा। pic.twitter.com/TEtAqsEFl4
— Amit Jogi (@amitjogi) May 29, 2020
बुधवार रात फिर से हुई थी तबियत खराब:
इससे पहले बुधवार रात को छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को रात के 1 बजे दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद गुरुवार रात को उनकी हालात फिर से खराब हो गयी। जोगी 9 मई से कोमा में थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बुधवार बताया था कि रात को अचानक जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके बाद हार्ट सर्जन समेत तमाम डॉक्टर आईसीयू पहुंचे थे।