मशहूर मॉडल और अभिनेत्री गौहर खान इन दिनों चर्चाओं में हैं। गौहर खान अपनी शादी की वजह से इस समय सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। हाल ही में गौहर ने अपनी शादी की तारीख फैंस के साथ शेयर की है। इसके बाद अब उन्होंने अपनी सगाई की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं।
अब हाल ही में गौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी और जैद की सगाई की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे को बड़े ही प्यार से देख रहे हैं। गौहर ने तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन की जगह उसमें रिंग का इमोजी बनाया है। जिससे साफ होता है कि इन दोनों ने सगाई कर ली है।