बिहार विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अंतिम जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। पूर्णिया के धमदाहा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे नीतीश कुमार ने अपनी आखिरी जनसभा में मंच से ऐलान करते हुए कहा कि मौजूदा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है।
नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि वह 2020 के बाद अब राजनीति से खुद को अलग कर लेंगे। उन्होंने अपने इस चुनाव को आखिरी चुनाव बताते हुए लोगों से आखिरी मौका देने की अपील की। नीतीश ने कहा कि अंत भला तो सब भला इसलिए आप आखरी मौका दे।