तस्वीर:Amar Ujala

शांभवी शुक्ला

गाज़ीपुर। गाज़ीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत महेंद गांव में रविवार को ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि को पकड़ने गई पुलिस की समर्थकों संग झड़प हो गई। बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना और गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना की संयुक्त पुलिस आरोपी नन्हे खान को पकड़ने गई थी।

जानकारी है कि आरोपी ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है। 20 अगस्त को अवैध खनन मामले में वह जेल गया था। अगले ही दिन वह जमानत पर रिहा हो गया। आरोपी नन्हे खान के खिलाफ बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना अंतर्गत कई मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें लूट और हत्या के मामले भी शामिल हैं।

इस पूरे प्रकरण पर बलिया जिले के एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया है कि दो थानों की संयुक्त टीम 5 लोगों को पूछताछ के लिए चितबड़ागांव थाने ला रही थी। तभी समर्थकों ने हंगामा किया। मजबूर होकर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

आपको बता दें कि आरोपी पर कई मामले दर्ज हैं। जिस पर चितबड़ागांव थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष समेत आरोपी के घर पहुंचे। जहां आरोपी के नहीं होने पर उसके परिवार के पांच लोगों को थाने पूछताछ के लिए ला रही थी। इस पर उसके समर्थक पुलिस पर टूट पड़े। जिसपर पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

बता दें कि आरोपी मुख़्तार अंसारी का गुर्दा है।आस पास के गांव समेत कई इलाकों में उसका धौंस है।जिससे की स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।