प्रशांत मिश्रा

सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मौत रोज एक नया मोड़ लेती हुई नजर आ रही है और उनकी मौत से जुडा कोई ना कोई खुलासा रोज हो रहा है। ये खुलासे हर किसी को चौंका रहे हैं। सुशांत की मौत से जुडे नए नए एंगल भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब ड्रग से जुड़ी एक खबर भी सामने आ रही है। सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए पहले दिन से आवाज बुंलद कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy)ने ट्विटर कर एक बड़ा खुलासा किया है। सुब्रमण्यम ने कहा कि सुशांत का ‘मर्डर’ किया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि सुशांत के मर्डर का दुबई के ड्रग डीलर से भी कोई न कोई कनेक्शन है।

आपको बता दें हाल ही में सुब्रमण्यम ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भी ये कहा था की सुशांत का मर्डर प्लानिंग करके किया गया है। स्वामी ने बताया था कि सुशांत दुबई में पैसों के लेन-देन को लेकर भी फंसे थे। हालांकि अब ट्वीट कर सुब्रमण्यम स्वामी ने दुबई के ड्रग डीलर का नाम भी बता दिया है।

सुब्रमण्यम ने ट्विटर पर लिखा- जैसे कि सुनंदा पुष्कर के केस में सबसे अहम चीज क्या थी, उनके पेट में एम्स के डॉक्टरों को पोस्टमॉर्टम करने के दौरान क्या मिला था? लेकिन श्रीदेवी और सुशांत के केस में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ सुशांत के केस में दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान उनसे मौत वाले दिन मिला था, लेकिन क्यों?

आपको बतादें मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में सुशांत के कुक नीरज ने भी नशे का जिक्र किया था । नीरज ने कहा की सुशांत सर हर हफ्ते घर में रिया और कुछ दोस्तों के साथ एक या दो बार पार्टी किया करते थे। उन पार्टियों के दौरान वे शराब और मारिजुआना सिगरेट लिया करते थे। कभी-कभी मैं भी जोइंट्स रोल किया करता था। मैंने उनके लिए तीन दिन तक मारिजुआना सिगरेट रोल किए, खुदकुशी करने के बाद मैंने देखा मारिजुआना सिगरेट बॉक्स खाली था। इस खबर के बाद सुशांत मामले में ड्रग्स का एंगल अब सभी को परेशान कर रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री की इतनी बडी टिप्पणी और साथ ही नीरज के बयान के बाद अब सीबीआई के लिए भी ये जांच का विषय है। सीबीआई जांच में लगी हुई अब देखते हैं कि सुशांत की मौत से जुड़े और कौन कौन से राज सामने आते हैं।