शांभवी शुक्ला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को गोरखपुर के दौरे पर थे। वहां उन्होंने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह 2020 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। आज का यह कार्यक्रम संस्थापक सप्ताह का मुख्य महोत्सव था जहां पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां सीएम योगी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश के विकास पर भी अपना संबोधन दिया।
कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उन्होंने ट्वीट कर आमजन से यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से पूर्वांचल के विकास की नई धारा निकलेगी।पूर्वी उ.प्र. के विकास के विभिन्न आयामों पर चिंतन-मनन हेतु आज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी प्रारंभ हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने आयोजकों को इस रचनात्मक प्रयास हेतु बधाई दी।