स्रोत: NBT

उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई बर्बरता व दरिंदगी पूर्वक हमले से युवती की हत्या करने की घटना ने समाज को झकझोर के रख दिया है | दरिंदो द्वारा युवती पर बर्बरता पूर्वक हमला किया गया, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी और युवती की दिल्ली के एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी |
अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री राहुल वाल्मीकि ने कहा है कि “हाथरस की बेटी के साथ हुई इस घटना से समाज बहुत आहत है | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को ऐसी सजा दे, जो समाज के सामने उदाहरण बन सके। ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की वीभत्स घटना न घटित हो | साथ ही इस मामले को त्वरित संज्ञान में न लेकर कोई कार्यवाही न करने वाले सभी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही हो।

अभाविप की केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य अपर्णा मिश्रा ने कहा  हाथरस की इस घटना ने एक बार पुनः समाज को शर्मसार किया है  जिससे लोगों में गुस्से का माहौल है, सरकार से आग्रह है कि युवती के परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए |