शांभवी शुक्ला
अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय ध्वज तिरंगा लहराएगा। यह न्यूयॉर्क के सबसे प्रसिद्ध जगह टाइम्स स्क्वायर पर फहराया जाएगा।यह पहली बार होगा कि अमेरिका के किसी शहर में तिरंगा फहराया जाए।
जानकारी है कि इस कार्यक्रम में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले भारतीयों में काफी उत्साह है
आपको बता दें कि अमेरिका के प्रमुख समूह ने इस बात की घोषणा की है। अमेरिका के 3 राज्यों न्यूयॉर्क न्यूजर्सी और कनेक्टिकट के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफ आई ए) ने अपने बयान में इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि 15 अगस्त 2020 को पहली बार तिरंगा झंडा लहरा कर अमेरिका में इतिहास रचा जाएगा।
जानकारी है कि इस कार्यक्रम में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले भारतीयों में काफी उत्साह है।