IND VS SL 2ND T20 MATCH LIVE : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टाॅस हारने का बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। श्रीलंका को जीत के लिए 133 रनों की आवश्यकता होगी। आपको बता दें की क्रुणाल पांड्या के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद 8 भारतीय खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं है।
भारत को आज शिखर धवन और अपना डेब्यू कर रहे ॠतुराज गायकवाड़ ने अच्छी और सधी हुई शुरूआत दी। पहला टी20 मैच खेल ॠतुराज गायकवाड़ 18 गेदों पर 21 रन बनाए। वहीं कप्तान शिखर धवन 42 गेदों 40 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पड्डिकल ने भी 23 गेदों पर 29 रन बनाए। इसके बाद सभी भारतीय बल्लेबाजों बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। श्रीलंका की तरफ से दुष्यंत चमीरा को सबसे अधिक 2 विकेट मिले।
भारतीय टीम- शिखर धवन (कप्तान) ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पड़िक्कल, नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, चेतन साकरिया, नवदीप सैनी, वरुण चक्रवर्ती
श्रीलंका : अविष्का फ़र्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डीसिल्वा, सदीरा समराविक्रमा, दसून शनका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, इसुरु उदान, अकिला धनंजय, दुष्मंता चमीरा
ये खिलाड़ी हैं दूसरे टी20 मैच से बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल 8 खिलाड़ी क्रुणाल के संपर्क में आए थे। जिसमें हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, कृष्णप्पा गौतम, पृथ्वी शाॅ, सूर्यकुमार यादव, युजवेन्द्र चहल और दीपक यादव का नाम शामिल है। आपको बता दें पृथ्वी शाॅ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के दौरे पर भी जाना है। लेकिन क्रुणाल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के इंग्लैंड जाने पर भी संशय बन गया है।